आईपीएल के खत्म होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेला जाना है, लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिलहाल आईपीएल को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। WTC को जून में इंग्लैंड सरजमीं पर खेला जाना है, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता कि WTC किस देश में होगा। बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सौरव गांगुली ने प्रमुख टीम सेलेक्टर चेतन शर्मा को यह आदेश दिया गया दिया है, कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए 22 की जगह 24 खिलाड़ियों का सेलेक्शन होगा।
बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा के लिए खिलाड़ियों का सेलेक्शन करना काफी मुश्किल साबित होने वाला है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम का भिरंत न्यूजीलैंड की टीम से होना है। दोनों ही टीमें अपने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की फाइनल में जगह पक्की की है। हाल ही में टीम इंडिया ने खेलें टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर पटखनी दी थी, वहीं उसके बाद इंग्लैंड को अपनी सरजमीं पर हराया था।
18 से 22 जून को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। एक तरफ जहां भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली होंगे, वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियमसन होंगे। दोनों ही खिलाड़ी अंडर-19 टीम में अपने देश की कप्तानी कर चुके है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खत्म होते ही भारतीय टीम को इंग्लैंड की सरजमीं पर पांच टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेलनी है।
इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खत्म होने के तुरंत बाद भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप की तैयारी में जुट जाएगी। T20 वर्ल्डकप अक्टूबर में खेला जा सकता है। इस पर T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपने प्रतिद्वंदी टीमों के साथ काफी कड़ी टक्कर मिल सकती है। भारतीय टीम भी अपने प्रतिद्वंदी टीमों को हराने में कोई कसर नही छोड़ेगी।