अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का जब भी कोई मुकाबला दो टीमों के बीच खेला जाता है, तो उस मुकाबले में कुछ ना कुछ नए रिकॉर्ड जरूर बनते हैं। कुछ रिकॉर्ड खेलने वाली टीमों के बीच और कुछ रिकॉर्ड उस टीम के खेलने वाले खिलाड़ी बनाते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाने वाली टीम का नाम भारतीय टीम है। भारतीय टीम और भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिकॉर्डस बनाए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बनाए हैं, जिनका टूटना बेहद मुश्किल है। आज इस खबर के माध्यम से हम आपको भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा बनाए गए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ऐसे 12 रिकॉर्ड्स का जिक्र करेंगे जिन रिकॉर्ड को तोड़ना विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के लिए असंभव सा काम है। हालांकि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, और यहां पर कुछ भी हो सकता है।
सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबला खेलना- अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है। सचिन तेंदुलकर अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 230 मुकाबले खेले हैं। सचिन तेंदुलकर द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना काफी कठिन काम है।
सबसे ज्यादा वनडे मुकाबला खेलना- अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है। सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए कुल 463 मुकाबले खेले हैं। सचिन द्वारा वनडे क्रिकेट के इतिहास में बनाया गया यह रिकॉर्ड का टूटना काफी कठिन है।
सबसे ज्यादा T20 मुकाबला खेलना- भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए अब तक कुल 125 मुकाबले खेल चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेले गए हैं, यह सबसे ज्यादा मुकाबला है। रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह आने वाले चार-पांच सालों तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए और क्रिकेट खेल सकते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाना- इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है। सचिन तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए कुल 15921 रन बनाए थे। सचिन द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड के पास कोई भी खिलाड़ी नहीं पहुंच पाया है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाना- अंतरराष्ट्रीय वनडे एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर ही है। सचिन तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 18426 रन बनाए हैं।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाना- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में अब तक सबसे ज्यादा 3300 से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड के बेहद करीब विराट कोहली भी है।T20 क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने का कंपटीशन चल रहा है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाना- पूर्व भारतीय खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में कुल 51 शतक बनाए थे। सचिन द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड अब तक टूट रहा है। यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि चीन द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को कौन खिलाड़ी तोड़ता है।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाना- अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर ही है। सचिन तेंदुलकर अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान कुल 49 शतक लगाए हैं। सचिन द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड किसी अन्य खिलाड़ी के लिए तोड़ना काफी कठिन है।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाना- भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा T20 क्रिकेट में अब तक कुल 4 शतक बना चुके हैं। रोहित शर्मा द्वारा बनाए गए इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल काम है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाना- पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए कुल 119 बार 50 से ज्यादा रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाना- अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है। सचिन तेंदुलकर अपने वनडे क्रिकेट कैरियर के दौरान भारतीय टीम के लिए 145 बार 50 से ज्यादा रन बनाया है।
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाना- T20 क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा संयुक्त रूप से एक नंबर पर शामिल है। इन दोनों खिलाड़ियों ने T20 क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए 50 से ज्यादा रनों का आंकड़ा 30 बार पार किया है।