अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी टीमों को में नौजवान खिलाड़ी अंडर-19 टीम से ही मिलते हैं। हर 1 साल अंडर-19 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मौका मिलता है। मौजूदा समय में आईपीएल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों को भी ज्यादा से ज्यादा मौका मिल रहा है। ऐसे में अंडर-19 क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए आईपीएल के चलते एक सुनहरा मौका मिल रहा है, कि वे अपना हुनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कम उम्र में अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेलते हुए दिखाएं। डिस्कवर के माध्यम से हम आपको भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 10 खिलाड़ियों के नाम बताएंगे जो बेहद कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू मुकाबले खेले थे।
युवराज सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक बाएं हाथ के खिलाड़ी युवराज सिंह ने साल 2000 में जिंबाब्वे की टीम के खिलाफ मात्र 18 साल 296 दिनों की उम्र के बाद अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेला था।
सुरेश रैना- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सुपरमैन के नाम से मशहूर बाएं हाथ के अंडर खिलाड़ी सुरेश रैना मात्र 18 साल 245 दिनों की उम्र के बाद श्रीलंकाई टीम के खिलाफ साल 2005 में अपना डेब्यू मुकाबला खेले थे।
पीयूष चावला- पूर्व भारतीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं ने साल 2007 में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ मात्र 18 साल 132 दिनों की उम्र के बाद भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेल लिया था।
वाशिंगटन सुंदर- मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर श्रीलंकाई टीम के खिलाफ साल 2018 में मात्र 18 साल 69 दिनों की उम्र के बाद अपना डेब्यू मुकाबला खेल चुके हैं।
चेतन शर्मा- पूर्व भारतीय टीम के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक चेतन शर्मा 80 के दशक में भर्ती इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए मात्र 17 साल 328 दिनों की उम्र के बाद अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेले थे।
लक्ष्मी रतन शुक्ला- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लक्ष्मी रतन शुक्ला साल 1999 में मात्र 17 साल 320 दिनों की उम्र के बाद भारत इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला डेब्यू मुकाबला खेल लिए था।
पार्थिव पटेल- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल 17 साल 301 दिनों की उम्र के बाद भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किए गए थे।
हरभजन सिंह- पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए अपना पहला डेब्यू मुकाबला मात्र 17 साल 288 दिन की उम्र के बाद खेले थे। हरभजन सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम के खिलाफ शारजाह के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले थे।
मनिंदर सिंह- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मनिंदर सिंह भारत इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में अपना पहला डेब्यू मुकाबला 17 साल 22 दिन की उम्र के बाद खेले थे। मनिंदर सिंह ने साल 1983 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ अपने क्रिकेट कैरियर का पहला मुकाबला इंटरनेशनल लेवल पर खेला था।
सचिन तेंदुलकर- भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम रन पर डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का नाम सचिन तेंदुलकर है। सचिन तेंदुलकर मात्र 16 साल और 238 दिन की उम्र पार करने के बाद भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में डेब्यू मुकाबला खेल चुके थे। सचिन तेंदुलकर अपने क्रिकेट कैरियर का पहला डेब्यू मुकाबला पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेले थे।